India vs South Africa, 2nd Test : Faf Du Plessis Departs on 64, Ashwin Strikes | वनइंडिया हिंदी

2019-10-12 34

Indian Off Spinner Ravichandran Ashwin removed the dangerous man Faf Du Plessis with a beauty. Ajinkya Rahane took an easy catch in Slip cordon. It was shorter length delivery and ball didn't turn, took the outer edge and caught by the Ajinkya Rahane at slip. Excellent wicket for Ashwin and India. Undone by a good ball, Faf walks back dejected.

इस बात में कोई दोराय नहीं कि रविचंद्रन अश्विन मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक ऑफ़ स्पिनर हैं. मैच दर मैच अश्विन ने अपनी विकेटटेकिंग क्षमता से लोहा मनवाया है. टीम इंडिया में लंबे समय बाद अश्विन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. और अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है. विशाखापत्तनम टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद अश्विन ने पुणे टेस्ट में भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया. साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को जिस तरह अश्विन ने अपनी जाल में फंसाया, वो काबिल-ए-तारीफ है.

#INDvsSA #FafDuPlessis #TeamIndia #Ashwin